सोमवार, 22 अक्तूबर 2012

जूता चलता है

पिछले दिनों देश में जूताफेंकने को लेकर खूब हंगामा काटा गया! हमारे नेताओं ने कहा जूता फेंकना
लोकतंत्रीयव्यवस्था नहीं है !
उद्दंडता हमारी संस्कृति में नहीं है - सही है !
पर घोटाला करना, घूस लेना, गरीबों का हिस्सा खुद ले लेना, भ्रष्ट आचरण करना फिर सफाई देना, ईमानदार को जितना हो सके परेशान करना ताकि वह पोल न खोले! यह सब भी हमारी संस्कृति में नहीं है !

सत्य कहना अब बड़ा जोखिम भरा है!
इमानदार अब अपनी जान गँवाते है!
जूते  पैरों में रहतें है, साथ चलते हैं!
जब पहन न सको तो जूते मचलते हैं!
जब जीवन चलना हो मुश्किल!
कदम-कदम  पर हो मुश्किल !
अधिकार  हो मंत्री हाथो में !
कर्तव्य  हो जनता हाथो में !
जब भ्रष्ट आचरण  'मन्त्र 'बने !
जब घोटाला 'अधिकार 'बने ! 
जब  'निष्ठावान ' कलंक लगे !
जब  भूखी जनता मरने लगे !
तब जूता खुद चल पड़ता है !
जब जूता 'खुद 'चल पड़ता है !
तब 'हिन्दुस्तान 'तड़पता है !
                              

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें